कुंडालिया ग्राम मे सफलता पूर्वक मातृ शक्ति सम्मेलन संपन्न

देवयानी शर्मा
कुकड़ेश्वर।आज बड़े हर्षोल्लास के साथ न्यू ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल कुंडालिया में *मातृ सम्मेलन* का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की माताएं एवं अन्य माताएं भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रही। बालक बालिकाओं के विकास में आपकी क्या महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इस पर सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। और आप कैसे उसमे अन्य बदलाव कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा में सहयोग प्रदान कर सकते हैं इस पर विस्तृत चर्चा हुई। आज के कार्यक्रम में जिन अतिथियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमति सोना पटवा कुकड़ेश्वर( नगर परिषद उपाध्यक्ष कुकड़ेश्वर)मनोरमा मूंदड़ा ( स्मृति बैंक डायरेक्टर)
विशिष्ठ अतिथि :- भेरू दादा सुनार ( आशु कवि) मोना शर्मा (पुजारी संग प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष) स्नेहलता जी रावत ( प्रिंसिपल सनातन स्कूल अल्हेड़)अर्चना व्यास कुकड़ेश्वर
मुख्य वक्ता:-
डा स्वाति जैन कुकड़ेश्वर( CHC manasa) का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास करने के लिए बेहतर उपायों को सभी माताओं के समक्ष रखा। कार्यक्रम की सभी माताओं और गांव वासियों ने सराहना की । कार्यक्रम में जो विद्यालय में किसी ना किसी एक्टिविटी में भाग लेने वाले समस्त बच्चों की माताओं को पुरस्कार अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संचालक दशरथ रावत द्वारा किया गया।