कुकड़ेश्वर में महाशिवरात्रि मेले में हुई खाटू श्याम की भजन संध्या

कुकड़ेश्वर
कुकड़ेश्वर नगर में 10 दिवसीय महाशिवरात्रि का मेला का आयोजन नगर परिषद द्वारा 10 दिवसीय मेले का भव्य आयोजन करवाया जा रहा है जिसमें आज तीसरे दिन खाटू श्याम की भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पधारे राजू मारू नरेंद्र मालवीय तेजकरण सोनी उज्जवल पटवा सभी अतिथियों का नगर परिषद के द्वारा सम्मान स्वागत किया गया इसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें श्रोताओं की बड़ी संख्या में भीड़ दिखाई दी गई एवं श्रोता देर रात तक खाटू श्याम की भजन संध्या में मधुर गीतों के संगीत संगीतमय में भजन संध्या का आनंद उठाते रहे श्रोता भजन संध्या में झूम उठे एवं एक से एक गायक कलाकारों ने श्रोताओं को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया गायक कलाकारों का नगर परिषद के द्वारा सभी कलाकारों का स्वागत किया गया मेले में राजस्व अमला कलेक्टर प्रबंधक व्यवस्थापक समिति का सराहनीय कार्य पुलिस प्रशासन संदीप तोमर की टीम महिला पुलिस के द्वारा मेले मैं सराहनीय कार्य किया जा रहा है कार्यक्रम का संचालन महेश मोनू ने किया कार्यक्रम का आभार नगर परिषद के सीएमओ प्रभारी प्रवीण सेन ने माना मेले की भव्यता एवं भगवान भोलेनाथ के मंदिर की साज सज्जा एवं रंग रोगन की भव्यता को देखते हुए नगर पटेल राजेंद्र पटेल ने नगर वासियों की ओर से सभी का आभार माना एवं मेले में पधार रहे आसपास के क्षेत्र से सभी क्षेत्र वासियों का बहुत-बहुत स्वागत अभिनंदन किया गया मेले में व्यापारी लोग खुश मिजाज में व्यापार करते दिखे मेले में नगर पटेल राजेंद्र पटेल मेले में भ्रमण कर रहे उस वक्त बाहर से आए व्यापारी झूला चकरी के सभी व्यापारी एवं रामपुरा से पधारे जुल्फीकार भाई एवं प्रकाश पंडा हरी किशन लक्षकार ने सभी ने यही बताया कि 2 साल कोरोना से हम परेशान थे इस बार भोलेनाथ की कृपा से हमारे अच्छा मेला चल रहा है अच्छी गाराखी हो रही है इसलिए हम सब है प्रसन्न है