केवल वादे नहीं वार्ड में विकास करके दिखाएंगे वार्ड का भरपूर विकास ही मेरा सपना राजेश भंडारी वार्ड प्रत्याशी क्रमांक (9) श्री भंडारी को वार्ड के मतदाताओं से रूबरू होने के दौरान मिला भरपूर समर्थन

*केवल वादे नहीं वार्ड में विकास करके दिखाएंगे वार्ड का विकास ही मेरा सपना —- राजेश भंडारी वार्ड प्रत्याशी क्रमांक (9)*
*श्री भंडारी को वार्ड के मतदाताओं से रूबरू होने के दौरान मिला भरपूर समर्थन*
सिंगोली:- केवल वादे नहीं वार्ड में विकास करके दिखाएंगे संपूर्ण वार्ड का विकास ही मेरा सपना है झूठे वादे कर झूठा भरोसा दिलाना मेरी फितरत में नहीं है उक्त बातें वार्ड क्रमांक नो से पार्षद पद हेतु कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार श्री राजेश भंडारी ने मंगलवार को शाम मतदाताओं से रूबरू होने के दौरान कहीं उन्होंने कहा कि हमेशा से ही मेरी विकास के प्रति गहरी रुचि और आमजन के प्रत्येक कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए मैं तत्पर रहता हूं आज देश की सबसे बड़ी विकास के प्रति गहरी सोच रखने वाली पार्टी कांग्रेस ने मुझे आप लोगों की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है आप लोग विकास की सोच रख कर मुझे आशीर्वाद दे मैं आप लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी महसूस नहीं होने दूंगा और वार्ड के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रखूंगा मेरा सपना है कि मेरा वार्ड नगर का सबसे अच्छा वार्ड हो वार्ड के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो वार्ड की गलियां स्वच्छ हो हर गली में भरपूर उजाला हो यही मेरा लक्ष्य है उन्होंने मतदाताओं से अनुरोध किया कि वह अपना अमूल्य मत आशीर्वाद स्वरूप देकर वार्ड विकास में सहभागी बने आपके द्वारा दिए गए एक एक मत का कर्ज मैं वार्ड में भरपूर विकास कार्य करवा कर उतारुगा