नीमच

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने रतनगढ़ मे शौक संतृप्त परिवारों के बीच पहुंच शोक संवेदना व्यक्त कर परिजनों को दी सांत्वना

*कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने रतनगढ़ मे शोक संतृप्त परिवारों के बीच पहुंच शोक संवेदना व्यक्त कर परिजनो को दी सांत्वना*

रतनगढ़:- जावद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के लघु मध्यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के केबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश सकलेचा अल्प प्रवास पर रतनगढ़ पहुंचे।
श्री सकलेचा ने रतनगढ़ में शोक संतृप्त परिवार के बीच पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं परिजनों को सांत्वना दी। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व मीसाबंदी नंदरामदास बैरागी के परिवार व रतनदास व डाडमदास की माताजी के निधन व पवन सुथार एवं दीपक सुथार के पिता स्व. बाबूलाल सुथार के आकस्मिक निधन होने पर और डाडमचंद प्रजापत की धर्मपत्नी का निधन होने पर शोकाकुल परिवारों के घर पहुंचे। एवं शोकाकुल परिवारो पर हुए इस वज्रपात को सहन करने के लिए ईश्वर से कामना के साथ ही मृत आत्माओ की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।इस अवसर पर श्री सकलेचा के साथ मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, शिवनंदन छिपा, केशव प्रसाद चारण, जोगेंद्र चारण, जगदीश धाकड़,बिलाल मंसूरी, नेमीचंद चारण, सुरेश साहू, करणसिंह राजपूत,चिंटू अग्रवाल, रामपाल सोलंकी, मुरली बैरागी आदि भाजपा कार्यकर्ता भी साथ मे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button