नीमच

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के हाथों होगा रतनगढ़ नगर परिषद के सात करोड़ तीन लाख रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन 189 नवीन प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र देकर होगा गरीबों का अपने घर का सपना साकार

*कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के हाथों होगा रतनगढ़ नगर परिषद के 7 करोड़ 03 लाख ₹ की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन*

*189 नवीन प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र देकर होगा गरीबों का अपने घर का सपना साकार*

रतनगढ़ नगर के विकास में 13 मार्च रविवार का दिन एक नए विकास की गाथा का आयाम लिखने जा रहा है। मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य व मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा की अध्यक्षता में करोड़ों रुपए के विकास कार्य का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न होगा।इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए रतनगढ़ नगर परिषद के निवृत्तमान अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा ने बताया कि नगर के चहुंमुखी विकास की कड़ी में माननीय कैबिनेट मंत्री श्री सकलेचा के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन में नगर मे निरंतर विकास कार्य जारी है।इसी के अंतर्गत रविवार दोप. 1:00 बजे डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन नवीन बस स्टैंड परिसर पर आयोजित भव्य एवं गरिमामय समारोह में लोकार्पण एवं भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया है
*इनका होगा लोकार्पण*-
शॉपिंग काम्पलेक्स एवं जिम 25 लाख ₹,वार्ड क्रं.14 नवीन बस स्टैंड पर सी.सी.रोड निर्माण 95 लाख 86 हजार ₹,गंदे पानी की निकासी हेतु सिवर लाईन निर्माण कार्य 57 लाख 28 हजार ₹, श्री गोरेश्वर महादेव मंदिर परिसर सांस्कृतिक हॉल निर्माण 14 लाख 23 हजार ₹, सामुदायिक भवन नारदा 8 लाख 98 हजार₹,किले पर मंदिर के पास बाउंड्री वॉल निर्माण 3 लाख 17 हजार ₹, डैर वाले बालाजी मंदिर पर सांस्कृतिक हाल निर्माण 3 लाख ₹, श्री रामघाट हनुमान मंदिर सांस्कृतिक हाल निर्माण 2 लाख ₹ का लोकार्पण होगा
*इनका होगा भूमि पूजन* – फिल्टर प्लांट के पास शॉपिंग काम्पलेक्स निर्माण 87 लाख 74 हजार ₹,वार्ड क्रं.8 शॉपिंग काम्पलेक्स दुकाने निर्माण कार्य 86 लाख 68 हजार₹, नवीन बस स्टैंड से सिंगोली डामर रोड पहुंच मार्ग तक डामर रोड एवं रिटर्निंग वॉल 75 लाख 12 हजार ₹, सिंगोली रोड से श्री राम जानकी मंदिर किले तक डामर रोड निर्माण 75 लाख ₹, वार्ड क्रं.12 व 13 बस स्टैंड से पेट्रोल पंप तक दोनों ओर सी.सी.पेवर ब्लॉक 34 लाख 55 हजार ₹,रतनगढ़ के वार्ड क्रं.5 ईनाणी गली, वार्ड क्रं.6 श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर मार्ग, वार्ड क्रं. 9 अनिल जी सोडानी की दुकान से बडला चौक तक, नई आबादी पेवर ब्लॉक व सी.सी. रोड निर्माण हेतु 39 लाख 62 हजार ₹,वार्ड क्रं. 14 नवीन बस स्टैंड से आवासीय कॉलोनी तक सी.सी.रोड निर्माण 20 लाख 39 हजार ₹,स्वच्छता परिसर ट्रेचिंग ग्राउंड पर बाउंड्रीवाल एवं तार फेंसिंग निर्माण कार्य 17 लाख 36 हजार ₹, वार्ड क्रं.15 गुंजालिया चारण मोहल्ले में सी.सी.रोड निर्माण 15लाख 78 हजार ₹, वार्ड क्रं.14 सरदार भगतसिंह पार्क में बगीचा निर्माण 10 लाख ₹, नगर मे विभिन्न स्थानो पर मरम्मत एवं निर्माण कार्य हेतु 08 लाख ₹, मुक्तिधाम पर बगीचा निर्माण हेतु 5 लाख ₹, डेर वाले बालाजी के यहां पर ओपन जिम बगीचा निर्माण 5 लाख ₹, वार्ड क्रं.14 नारदा में बगीचा निर्माण कार्य 5 लाख ₹ का भूमि पूजन होगा।निवृतमान नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा ने बताया कि कुल 7 करोड़ 3 लाख ₹81 हजार ₹ के निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं लोकार्पण माननीय अतिथियों द्वारा किया जाएगा।
*अपने घर का सपना होगा साकार*- पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 189 हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा स्वीकृति पत्र भी प्रदान किये जाएंगे जिससे इन परिवारों का अपने स्वयं का घर बनाने का सपना पूरा होगा। श्री मूंदड़ा ने नगर परिषद क्षेत्र के सभी नागरिकों,नगर परिषद के पूर्व जनप्रतिनिधि गण, पार्षद गण,भाजपा के मंडल एवं नगर के सभी पदाधिकारीयो सभी गणमान्य नागरिक बंधुओं एवं हितग्राही बंधुओं से विनम्र अनुरोध किया कि नगर को मिलने वाली इस सौगात के अवसर पर गरिमामय समारोह में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Related Articles

Back to top button