कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा आज सिंगोली में वार्ड क्रमांक 12 में भाजपा उम्मीदवार के कार्यालय का शुभारंभ कर सभी वार्डो के प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे नुक्कड़ सभा

*कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा आज सिंगोली में*
*वार्ड क्रमांक 12 में भाजपा उम्मीदवार के कार्यालय का शुभारंभ कर सभी वार्डों के प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे नुक्कड़ सभा*
सिंगोली:- प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा आज शाम 7:00 बजे वार्ड क्रमांक 12 में भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार श्री अशोक सोनी विक्रम के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करेंगे तत्पश्चात मंत्री श्री सकलेचा नगर के सभी भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में स्थानीय पितलियां चौक पर नुक्कड़ सभा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की आम लोगों से अपील करेंगे उक्त आशय की जानकारी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत पालीवाल ने देते हुए बताया कि आज शाम 7:00 बजे प्रदेश के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा वार्ड क्रमांक 12 में भाजपा कार्यालय का शुभारंभ करेंगे शुभारंभ करने के पश्चात कैबिनेट मंत्री श्री सकलेचा नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डों में भाजपा के अधिकृत पार्षद पद के उम्मीदवारों के समर्थन में पितलिया चौक मैं नुक्कड़ सभा कर भाजपा के पक्ष में मतदान कर सभी उम्मीदवारों को विजयश्री का आशीर्वाद देने की आम जनता और मतदाताओं से अपील करेंगे श्री पालीवाल ने भाजपा के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में आज शाम 7:00 बजे वार्ड क्रमांक 12 में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं