होम

क्षतिग्रस्त पानी की टंकी से कभी भी हो सकता है हादसा

क्षतिग्रस्त पानी की टंकी से कभी भी हो सकता है हादसा

 बिजयपुर, दिनांक 17 दिसंबर 2022 शनिवार।  बिजयपुर आबादी क्षेत्र में जलदाय विभाग द्वारा दो पानी की टंकियों का निर्माण किया गया है जिसमें एक टंकी काफी पुरानी होकर जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो चुकी है।ग्राम पंचायत बिजयपुर के सरपंच श्यामलाल शर्मा ने बताया कि  टंकी के जीर्ण शीर्ण अवस्था में होने के कारण  पानी का रिसाव लगातार होता है व टंकी क्षतिग्रस्त होकर कभी भी गिर सकती है, जिससे जान एवं माल की हानि हो सकती है।  ग्रामीणों की मांग की है कि पुरानी टंकी जो कि काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है विभाग द्वारा नहीं हटाया जा रहा है जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। उक्त टंकी को  नियमानुसार नकारा घोषित कर गिराई जाए ताकि दुर्घटना से बचा जा सके व इसके स्थान पर नई टंकी बनाई जाए जिससे ग्रामीण जन को सुविधा मिल सके। 

 

porno hikayeler

Related Articles

Back to top button