खबर का असर जाट में बनकेश्वरी खेड़ा खूट माताजी मंदिर मार्ग हुआ सुगम देवीय आराधना के साथ ही शुरू हुआ नवरात्रि का त्योहार

*खबर का असर- जाट मे बनकेश्वरी खेड़ा खूट माताजी मंदिर मार्ग हुआ सुगम*
*देविय अराधना के साथ ही शुरू हुआ नवरात्रि का त्यौहार..?*
जाट:- हिंदू समाज के भक्तों की प्रमुख आस्था का पर्व नौ दिवसीय चेत्र नवरात्रि का त्यौहार शुरू हो गया है। नवरात्रि के अवसर ग्राम जाट के प्रसिद्ध बनकेश्वरी खेड़ा खुट माताजी मंदिर पर देवी आराधना के लिए ग्राम सहित आसपास क्षेत्र के सैकडों भक्तगण पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं। लेकिन ग्राम पंचायत जाट के सचिव,ठेकादार व पीएचई विभाग इंजीनियर की लापरवाही के कारण बड़े-बड़े गड्ढे व नालियों का पानी आम रास्ते में आ रहा था।जिससे राहगीरों व भक्तों का पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा था। लेकिन उसके बाद भी जिम्मेदारो के द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने सम्बंधी समाचार प्रमुखता से प्रकाशित होने के पश्चात जनपद पंचायत जावद के सीईओ के निर्देश पर पीएचई विभाग के ठेकेदार बसंत शर्मा,इंजीनियर सुनील कुलमी,पंचायत सचिव घनश्याम धाकड़
जाट पहुंचे एवं जेसीबी के द्वारा पूरे मार्ग को दुरस्त कर नालियों की साफ-सफाई के साथ ही गड्ढों में मटेरियल डालकर आवागमन को सुगम बनाया गया। अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा बनकेश्वरी माता मंदिर मार्ग को दूरस्त किए जाने पर ग्राम जाट के बबलू रेगर, हरीश रेगर, घिसालाल रेगर, मदनलाल रेगर, गोपाल रेगर, रमेश रेगर, छीतरमल गुर्जर, यशवंत पूरी, दीपक शर्मा, संजय पाराशर, राहुल सुथार, मोतीलाल माली,पिंटू गुर्जर, शंकरलाल गुर्जर, गोवर्धनसिंह चौहान, गणपत शर्मा,कालू माली,प्रकाश सुथार आदि भक्तों ने धन्यवाद अर्पित किया।