खाटू श्याम जी की भव्य भजन संध्या श्री श्याम रस महोत्सव् का आयोजन 29 को

खाटू श्याम जी की भव्य भजन संध्या श्री श्याम रस महोत्सव् का आयोजन 29 को
चित्तौडगढ़(अमित कुमार चेचानी)। चित्तौडगढ़ में पहली बार नगर के सभी श्याम प्रेमियों के द्वारा सामूहिक रूप से 29 अक्तूबर, शनिवार को दीपक गार्डन, संगम मार्ग में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम हेतु कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे भजन संध्या के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। कार्यकारिणी के संरंक्षक अशोक भंडारी ने बताया कि नगर में खाटू नरेश की भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमे देश के प्रख्यात भजन गायक कलाकार शिरकत करेंगे जिसमे मुख्य रूप से मालवा मंदसौर से अधिष्ठा-अनुष्का, पंजाब से विशाल शैली और रतलाम से जीतू धोरा अपनी भजनों की प्रस्तुति देंगे। सदस्य हर्षित माहेश्वरी में बताया कि सीकर स्थित खाटू धाम में कार्यकारिणी द्वारा जाकर बाबा श्याम को मीरा की नगरी, चित्तौड़गढ में पधारने का निमंत्रण दिया गया उसके पश्चात सभी कार्यक्रम की तैयारियों की शुरुआत की गयी भंडारी ने बताया कि इस उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमे 28 को श्याम मेहँदी और 29 को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर श्याम दरबार की मनमोहक झांकी सजाई जायेगी तथा इत्र वर्षा एवं छप्पन भोग धराया जाएगा। इस मीटिंग में कार्यकारिणी के वरिष्ठ मंडल सहित महिला मंडल एवं युवा मंडल उपस्थित थे नगर के समस्त नागरिको एवं गणमान्यों को ज्यादा से ज्यादा में पधारने की अपील है।