नीमच
खिमला में चल रहा अनिश्चित कालीन धरना सहमति से समाप्त

आज खिमला में ग्राम वासियों द्वारा 9 मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना चल रहा था , जिसको लेकर लगातार कम्पनी मैनेजर व किसानों के बिच सहमति को लेकर बातचीत की गई।
जिसमें कम्पनी मैनेजर ने किसानों की ओर से जो मांगे थी उन पर आपसी सहमति बनी व पुर्व मण्डल अध्यक्ष राकेश जी जैन , विधायक प्रतिनिधि करुण जी माहेश्वरी , किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जीवराज जी चंदेल, सरपंच इंदरसिंह दायमा , अमर रावत के साथ उपस्थित रह कर ग्रामीणों की सहमति से धरना समाप्त हुवा।