नीमच
खेतपालिया में आज से प्रारंभ होगी सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा

रामपुरा
तहसील मुख्यालय नगर रामपुरा के पास गांव खेतपालिया में आज दिनाक 14 मई से दिनाक 20 मई तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी भगवान देवनारायण मंदिर पर प्रतिदिन रात्रि 8 से 12 बजे तक व्यास पीठ से भागवत अचार्य पंडित हरीश जी लक्कड़(डी गांव माली) के मुखारविंद से संगीत मय कथा का रस पान करवाया जाएगा आयोजन समिति ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से निवेदन किया है कि भागवत कथा में पधार कर अधिक से अधिक धर्म लाभ लेवे