नीमच

खेत में लगी आग रामपुरा दमकल की टीम ने पहुंचकर आग पर पाया काबू

 

रामपुरा तहसील मुख्यालय के समीपस्थ अचानक खेत में आग लग गई जिसकी सूचना पर रामपुरा नगर परिषद फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा के समीप गांव दूधलाई मैं बड़े तालाब के पास स्थित चांदमल पिता बंसीलाल  रेगर निवासी दूधलाइ गेहूं के के खेत पर दोपहर अचानक आग लग गई जब ग्रामीणों ने आग लगते हुए देखा तो इसकी सूचना तुरंत रामपुरा थाने पर दी रामपुरा थाने द्वारा नगर परिषद रामपुरा को फोन पर सूचना दी गई जिस पर रामपुरा फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड चालक नागेश परिहार एवं गोलू धूलिया द्वारा आग पर काबू पाया गया अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था ज्ञात हो कि इस समय सभी के खेतों में फसलें तैयार होकर कटने की कगार पर है परंतु रामपुरा दमकल की टीम द्वारा समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया जिससे बड़ी हानि होने से बच गई

Related Articles

Back to top button