गड्ढे में गिरकर युवक की हुई मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया थाना रामपुरा के सामने जाम

गड्ढे में गिरकर युवक की हुई मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया थाना रामपुरा के सामने जाम
रामपुरा तहसील मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बासनिया बायपास के पास घाटे पर सरकार द्वारा जारी नल जल योजना के तहत दिलीप बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खुदाई कर पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है विगत रात्रि में प्रभु लाल पिता भूरालाल बंजारा गांव आमलिया अपनी बाइक mp 14 me 0124से गांव की ओर जा रहा था सभी रास्ते में कंपनी द्वारा खुद ही जा रही पाइप लाइन के गड्ढे में गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई सुबह जब कंपनी के लोगों ने मृत अवस्था में व्यक्ति को देखा तो परिजनों को सहित ग्रामीण जनों को सूचना की जिस पर गुस्साए ग्रामीण जनों ने ठेकेदारों पर लापरवाही द्वारा कार्य किए जाने एवं खुद ही कई जगह पर संकेतक नहीं लगे होने का आरोप लगाकर मृतक का शव रामपुरा थाने के सामने रखकर कंपनी के विरोध में नारे लगाकर चक्का जाम किया थाना प्रभारी रामपुरा आनंद सिंह आजाद द्वारा आक्रोशित भीड़ को समझाइश देकर मामले को जांच में लिया एवं उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को समाप्त करवाया तब जाकर भीम ने चक्का जाम समाप्त किया एवं शव को रामपुरा हॉस्पिटल लाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया
वहीं इस विषय में दिलीप बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि हम पूर्ण सुरक्षा के साथ सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए खुदाई का कार्य कर रहे हैं उक्त घटनाक्रम में कंपनी का किसी प्रकार का कोई गलती नहीं है फिर भी मृतक के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं जांच जारी है कि मृतक के साथ घटना कैसे हुई