नीमच
गतिविधि-स्वाधीनता सेनानियों के सम्मान में स्मारक/प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं रख रखाव।*

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के सिटीजन वॉइस/सिटीज़न इंगेजमेंट घटक के बिंदु क्रमांक 01 अंतर्गत नगर परिषद रामपुरा में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री कमल सिंह परमार एवं अध्यक्ष महोदया श्रीमती सीमा जितेंद्र जागीरदार के निर्देश अनुसार आज निकाय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 03 के पार्क में स्थापित शहीद स्व.श्री बद्रीप्रसाद रायकुंवर जी के स्मारक के रख रखाव एवं साफ सफाई अभियानों की गतिविधि में एनसीसी कैडेट्स एवं आवासीय नागरिकों का सहयोग प्राप्त किया एवं स्मारक पर माल्यार्पण किया एवं विशेष साफ-सफाई भी करवाई गई। इस अवसर पर जन प्रतिनिधिगण, पार्षदगण, पुलिस थाना प्रभारी, निकाय स्टॉफ़, स्वच्छता एनजीओ, एनसीसी कैडेट्स छात्र सम्मिलित हुए और सेनानियों के स्मारक/प्रतिमाओं का मान सम्मान बढ़ाया।