नीमच

गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए एक सकोरा। एक प्राण अभियान के निमित्त एबीवीपी रामपुरा इकाई ने लगाए सकोरा।

IMG 20230415 WA0001 82575fa6रामपुरा तहसील ब्लॉक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नीमच जिले के रामपुरा इकाई द्वारा  sfd के माध्यम से चलाए जा रहे अभियान एक सकोरा एक प्राण में रामपुरा महाविद्यालय में पक्षियों एवं छोटे जीव जंतुओं के लिए सकोरा लगाए गए इस अवसर पर मालवा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पार्थ जी कसाना ने जानकारी देते हुए बताया कि भोजन और पानी की कमी के साथ हिट स्ट्रोक के कारण हर साल सैकड़ों पक्षी मर जाते हैं भीषण गर्मी में पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए काफी दूर-दूर तक जाना पड़ता है इसलिए आमजन  में संदेश देने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अभियान शुरू किया जा रहा है सभी को अपने स्तर पर पक्षियों एवं छोटे जीव जंतुओं की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए यह पुण्य का कार्य और मानव होने के नाते हम सबका दायित्व भी है इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य बलराम सोनी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से माधव सोनी उज्जवल चौधरी मानस श्रीमाल सहित एबीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button