हेल्थ
गांधी सागर विद्यालय में हुआ छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण

जिला प्रशासन के आदेशानुसार स्वास्थ विभाग द्वारा हाई स्कूल गांधी सागर नंबर 8पर एनीमिया कैंप लगा कर छात्राओं का हिमोग्लोबिन जांच परिक्षण मंगलवार 17 जनवरी को किया गया , जिसमे 64 में 58 छात्राओं का हिमोग्लोबिन जांच की गयी जिसमें 6 छात्राएं बाहर अन्यत्र होने से उनका परीक्षण नही किया जा सका । जांच अपरांत इन छात्राओ को आवश्यक दवा का वितरण भी किया गया जिसमे दो छात्राओं के रक्त की कमी होने से आर बी एस भानपुरा ब्लांक रेफर किया गया है । इस केम्प मे cHo मुकेश कुमार जाधव एवं A NM आर वर्गीस ने जांच परीक्षण किया गया, साथ ही आशा कार्यकर्ता हुसैना बानो एवं दीपीका सरकार ने भी इस कार्य मे अपनी सेवाएं प्रदान की गई इस अवसर पर विधालय स्टॉफ भी मौजूद थे ।