नीमच
गांव बसंतपुर मैं 4 फीट लंबे एवं 40 किलो वजनी मगरमच्छ का किया रेस्क्यू

रामपुरा
.वन विभाग की टीम ने कुए से 4 फीट लंबे मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। वन परिक्षैत्र अधिकारी रामपुरा गजराजसिंह अहिरवार ने बताया कि मंगलवार सुबह 9 बजे सूचना मिली कि गांव बसंतपुर रामपुरा में रामचंद्रदास बैरागी के कुएं के अंदर मगरमच्छ हैं। इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए रेस्क्यू टीम को रवाना किया। रेस्क्यू टीम ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर पिंजरे में लिया। जो कि लगभग 4 फीट लंबा एवं 35 से 40 किलो वजनी हैं। जिसको सुरक्षित गांधी सागर जलाशय में छोड़ा गया। रेस्क्यू टीम में वनरक्षक दुर्गाशंकर हाडा, वाहन चालक प्रेम सिंह गौड़ एवं सुरक्षा श्रमिक यूसुफ पठान का योगदान सराहनीय रहा।