नीमच

गोपाष्टमी पर गौ सेवा संकल्प समिति ने की गौ माता की पूजा

कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर मंगलवार को रामपुरा तहसील मुख्यालय में गो भक्तों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गोपाष्टमी पर्व शहर के सिद्धिविनायक मंदिर गणपति चौक पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर भक्त जनों द्वारा गायों की पूजा अर्चना कर उन्हें रोटी खिलाई गई गोपाष्टमी पर गो पूजा का सिलसिला पूरे दिन भर चलता रहा धर्म रक्षा समिति के तत्वाधान में नगर के विभिन्न स्थलों पर गोपाष्टमी पर्व मनाया गया इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों ने गो पूजन कर कार्यक्रम में भाग लिया इसके  अलावा नगर में गो संकल्प सेवा समिति द्वारा नगर नगर के विभिन्न व्यापारी वर्ग के सहयोग से गौ माता को गुड़ खिलाया गया एवं गौ माता का पूजन कर सभी में मिठाई वितरण की गई इस अवसर पर गौ सेवा संकल्प समिति के पदाधिकारियों द्वारा गाय के महत्व को भी बताया गया गो पूजा के अवसर पर समिति ने लोगों को बताया  गौ चरण रज को मस्तक पर लगाने से हर प्रकार की विघ्न एवं दुख का निवारण होता है गौमाता में 33 कोटी देवताओं का वास होता है गौमाता विश्व की माता है एक गौ माता को पूजने से सभी देवताओं की पूजा संपन्न हो जाती है जो प्रतिदिन गायों को प्रतिदिन जल भोजन कराते हुए गौ माता का पूजन करते हैं उन्हें अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है गौमाता स्वर्ग की सीढ़ी है गौमाता स्वर्ग में भी पूजनीय  है उनके पूजन से कामनाएं पूरी होती है गाय के गोबर से  लिपन के कारण सभी भवन मंदिर आदि शुद्ध हो जाते हैं और गोमूत्र से कैंसर जैसे असाध्य रोग ठीक हो जाते हैं पृथ्वी पर गाय से श्रेष्ठ और कोई जीव नहीं है

Related Articles

Back to top button