होम
गोरेश्वर महादेव मंदिर में नंदी महाराज ने पिया पानी

गोरेश्वर महादेव मंदिर में नंदी महाराज ने पिया पानी
अर्पित जोशी रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जिले केअरनोद कस्बे स्थित प्राचीन मंदिर गोरेश्वर महादेव में नंदी महाराज ने पानी पिया कस्बे में हुआ चमत्कार नंदी पी रहे हैं पानी प्राचीन काल से हमारा देश चमत्कारों से भरपूर है यहां नित्य नए चमत्कार होते रहते हैं जिसे सुनने में हमें आश्चर्य लगता है लेकिन यह सत्य है पुजारी अर्पित जोशी ने बताया कि आज जब शनिवार दोपहर को अचानक मन्न में आया कि महादेव की पूजा व अर्चना की ओर नंदी भगवान की पूजा करते समय चम्मच से पानी पिलाया गया तो एक कटोरी पानी पी गए देखते ही देखते मन्दिर प्रागण में एक चमत्कार सा लगा। देखते ही देखते में भक्तों की भीड़ लगने लगी और अपने हाथों से कटोरी लेकर भक्त पानी पिला रहे थे।