गौरव उत्सव का नागरिकों में रोष प्रतिभाये कुठीत
रामपुरा-:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रत्येक नगरीय निकायों का गौरव उत्सव मनाने के निर्देश दिए थे इसी कड़ी के आधार पर प्रदेश में नगरी निकालो द्वारा भव्य रुप से नगर की सांस्कृतिक गौरव गाथा पुरातात्विक महत्व धार्मिक महत्व क्षैक्षणीक महत्व को ध्यान में रखते हुए नई पीढ़ी को जानकारी देने के उद्देश्य से ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किये इस कड़ी खेलकूद भी आयोजित किए गए हैं रामपुरा नगर मैं बैठे विवेकहीन जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश में होने वाले गौरव उत्सव से ज्ञान प्राप्त नहीं किया और मात्र शहीद बद्री प्रसाद स्मारक में बद्री प्रसाद के परिजन के परिजन का सम्मान कर कार्यक्रम की इतिश्री कर ली ऐसे नगर पंचायत प्रतिवर्ष 26 जनवरी 15 अगस्त को बद्री प्रसाद के परिजन का (पत्नी) प्रतिवर्ष सम्मान करती है नगर के गौरव उत्सव पर शहीद की पत्नी का हम विरोध नहीं करते लेकिन रामपुरा की गौरवशाली परंपरा और रामपुरा नगर की गौरव गाथा का स्मरण एवं किसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित नहीं करना नगर पंचायत के विवेकहीन जनप्रतिनिधियों नगर के प्रति सोच को स्पष्ट उजागर करता है मात्र नगर परिषद ने गौरव उत्सव बनाने का नाटक कर गौरव उत्सव का महत्व ही समाप्त कर दिया