नीमच

ग्राम कान्हाखेड़ा में लाखों रुपए के लोकार्पण भूमिपूजन कार्य विधायक श्री परिहार द्वारा संपन्न

ग्राम कान्हा खेड़ा में लाखों रुपए के लोकार्पण भूमिपूजन कार्य विधायक श्री परिहार द्वारा संपन्

नीमच । ग्राम कानाखेड़ा के बिजलवाज बामनिया में शिवमंदिर के सामने विधायक निधि से स्वीकृत 2 लाख की राशि से सीसी रोड़ निर्माण का भूमिपूजन , काना खेड़ा स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर के पास सार्वजनिक टीन सेट लागत 2 लाख का लोकार्पण, कुइया वाले बालाजी पर एल टी लाइट लागत 2 लाख का विस्तार लोकार्पण नीमच के क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार के मुख्य आतिथ्य में ग्रामीण जनों की उपस्थिति में किया गया।
जिसमें मंडल अध्यक्ष दीपक जी नागदा,अर्जुन सिंह जी सिसोदिया, जनपद सदस्य बंटी यादव, वासुदेव , रतन मालावत , सरपंच अनिता विनोद भील, मुकेशजी नागदा, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, राजेन्द्र सिंह , किशन शर्मा, संदीप पंवार, प्रतापसिंह , भोपाल सिंह,राजू नागदा,ईश्वर सिंह , गोटू अजमेरा,चमन नागदा आदि सहित ग्रामीणजन रहे उपस्थित ।

Related Articles

Back to top button