नीमच

ग्राम खेतपालियामें चला जलाभिषेक अभियान

रामपुरा तहसील मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम खेतपालिया मैं महिला बाल विकास द्वारा आयोजित
जलाभिषेक अभियान के अंतर्गत कलश यात्रा का आयोजन किया गया ग्राम पंचायत खेत पालिया में जनजागरूकता हेतु जलाभिषेक अभियान में 25 महिलाओं सहित किशोरी बालिकाएं के साथ ही शिक्षा विभाग पंचायत सचिव रोजगार सहायक पीएचई विभाग महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक हर्षा जैन तथा ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका स्वास्थ्य विभाग की आशा एएनएम में भी इस कलश यात्रा में उपस्थित थे कलश यात्रा ग्राम स्थित कुएं से जल लेकर ग्राम कहीं मंदिर में कलश ले जाकर पूजा अर्चना की गई तथा जल के बचाव हेतु जल में वृद्धि हेतु कैसे उपाय करें पानी का कैसे बचाव करें की गई साथ ही ग्राम के कुएं में ही अर्पण कर दिया गया

Related Articles

Back to top button