नीमच
ग्राम चिकली में खेत पर सिंचाई कार्य के दौरान विद्युत तारों के संपर्क में आने से 50 वर्षीय महिला की मौत*

रामपुरा।
तहसील मुख्यालय रामपुरा के समीपस्थ गांव चिकली में सूपाबाई पति धुरालाल जाति बंजारा उम्र 50 वर्ष द्वारा अपने खेत पर सिंचाई कार्य किया जा रहा था। इस दौरान मोटर चालू करते वक्त विद्युत तारों के संपर्क में आने से करंट लगने सूपाबाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर तुरंत थाना रामपुरा पुलिस द्वारा घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया एवं पंचनामा बनाकर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम हेतु शासकीय चिकित्सालय रामपुरा भिजवाया गया। जहां पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।