नीमच

ग्राम जन्नौद के समीप अज्ञात तूफान गाड़ी ने मारी टक्कर बाइक सवार युवक हुआ घायल

रामपुरा समीपस्थ ग्राम जन्नौद निवासी नंदलाल पिता कन्हैयालाल अहिरवार आयु 40 वर्ष लगभग को एक तूफान गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे युवक नंदलाल घायल हो गया
मिली जानकारी के मुताबिक युवक नंदलाल ग्राम जन्नत से बाइक से रामपुरा की तरफ आ रहा था रामपुरा तरफ से नीमच की ओर तूफान गाड़ी जा रही थी की जन्नत की दरगाह के समीप उक्त तूफान गाड़ी में बाइक सवार नंदलाल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे नंदलाल घायल हो गए आने जाने वालों ने 108 गाड़ी को सूचना देने पर 108 द्वारा रामपुरा हॉस्पिटल में घायल नंदलाल को लाया गया जहां पर डॉक्टर प्रमोद पाटीदार द्वारा घायल का इलाज जारी है रामपुरा पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है

Related Articles

Back to top button