ग्राम जाट पहुंचे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अधिकारी ग्रामीणों से मिलकर समस्याओं का लिया जायजा

*ग्राम जाट पहुंचे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अधिकारी,ग्रामीणो से मिलकर समस्याओं का लिया जायजा*
सिंगोली:- केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के आम नागरिकों को स्वच्छ एवं पीने योग्य पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत जाट मे पेयजल पाईप लाइन डाली गई। जिसमें कई बार शिकायत करने के बाद भी ठेकेदार द्वारा अधिकांश कार्य आधे अधूरे ही छोड रखे है।इसमें क्रॉसिंग, नालियों का सही नहीं होना, कई स्थानो पर टुकड़े टुकड़े में छूटा हुआ सी.सी.निर्माण कार्य, मेन बाजार में सी.सी. होने के बाद भी घटिया मटेरियल का इस्तेमाल करने के कारण गिट्टी बाहर निकलना,पाईप लाइन खोदने के दौरान नालियों में पड़ी हुई मिट्टी की सफाई नहीं होने के कारण नालियों का पूरा गंदा पानी और किचड रोड पर बहना और क्रॉसिंग नालियों का सही नहीं बनने के कारण दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत जाट में बार-बार शिकायत करने पर ग्राम पंचायत जाट सचिव द्वारा ग्रामीणों की समस्या लिखित मे जनपद पंचायत जावद सीईओ तक पहुंचाई गई।आज इसी समस्या को दूर करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नीमच के कार्य पालक अधिकारी एम. पाटीदार मय विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के दल के साथ ग्राम जाट पहुंचे व गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों से चर्चा कर अव्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं शीघ्र ही इन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। कार्यपालन अधिकारी ने संबंधित ठेकेदार व कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए शीघ्र ही अधूरे पडे निर्माण कार्यो को पूरा करने एवं अव्यवस्थाओं को शीघ्र दूर करने के सख्त निर्देश दिए।इस अवसर पर पीएचई विभाग इंजीनियर सुनील कुलमी,ठेकेदार धर्मेंद्र शर्मा,सरपंच प्रतिनिधि अशोक सोनी,ग्राम पंचायत जाट सचिव घनश्याम बोहरा, सहायक सचिव शंकरलाल, वरिष्ठ नागरिक गण रामकुमार धाकड़, छीतरमल गुर्जर इंद्रमल राठौर, देवीलाल कुमावत, तेजमल कुमावत, रामचंद्र चौबी,पवन बैरागी, पुरण माली,नरेश पाराशर, राहुल शर्मा, गणपत शर्मा, सत्यनारायण भाट, कैलाश जोशी, कन्हैयालाल प्रजापत, कालू मेवाड़ा, पत्रकार सत्यनारायण सुथार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे l