ग्राम जाट में ग्रामीणों की सुविधा के लिए शीघ्र बनेगी पेयजल टंकी टंकी निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए पहुंचा पीएचई विभाग का दल

*ग्राम जाट में ग्रामीणों की सुविधा के लिए शीघ्र बनेगी पेयजल टंकी*
*टंकी निर्माण मे आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए पहुंचा पीएचई विभाग का दल*
जाट:- केंद्र एवं राज्य सरकारो द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के आम नागरिकों को स्वच्छ व पीने योग्य पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पेयजल पाइप लाइन डाली जा रही है जिससे प्रत्येक नागरिक को पीने के पानी के लिए कोई परेशानी ना पड़े एवं सुगमता से पेयजल उपलब्ध हो सके। इसी योजना के तहत ग्राम पंचायत जाट में गत दिनों नवीन पाईप लाईन डाली गई। लेकिन ग्राम मे जहां टंकी बनाई जानी थी वहां पर अतिक्रमण कर्ताओं के द्वारा अतिक्रमण कर रखा था।जिसके कारण पाइप लाइन का कार्य भी अधूरा पड़ा हुआ था। नागरिकों की सुविधा के लिए पानी की टंकी बनाने के दौरान आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नीमच के कार्यपालक अधिकारी एन. एल.पाटीदार मय विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के दल के साथ ग्राम जाट पहुंचे एवं ग्रामीणों से चर्चा की एवं टंकी बनाने की जगह हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी के द्वारा खड़े रहकर हटवाया।साथ ही संबंधित ठेकेदार एवं कर्मचारियों को शीघ्र अधूरा कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पीएचई विभाग इंजीनियर सुनील कुलमी, ठेकेदार बसंत शर्मा,सरपंच प्रतिनिधि अशोक सोनी, सहायक सचिव शंकरलाल प्रजापत, मंडल उपाध्यक्ष रामकुमार धाकड़, शंकर गुर्जर, कैलाश मेवाड़ा, छोटूलाल खटीक, इंद्रमल राठौड़,सरदार त्रिलोकसिंह, छितरमल गुर्जर, प्रकाश सुथार, देवीलाल कुमावत, कमल बैरागी,पत्रकार सत्यनारायण सुथार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।