नीमच

ग्राम जालीनेर के ग्रामीणों ने शव रख नीमच नाके पर किया चक्काजाम, बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश, प्रदर्शन की भनक लगते ही मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला

मनासा। नगर के नीमच नाका पर ग्रामीणों ने शव रख प्रदर्शन शुरू किया है। ग्राम जालीनेर के ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीण का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से गोविंद पिता हरिओम पंचारिया को करंट लगा और उसकी मौत हो गई। चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है। 

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गोविंद पिता हरिओम पंचारिया उम्र 22 वर्ष  निवासी जालिनेर आज सुबह 9 बजे खेत पर मोटर चलाने गया था तभी खेत में खुल्ले पड़े तार पर पांव लगने के दौरान करंट लग गया और मोके पर ही मौत हो गई। आस पड़ोस में खेत पर कार्य कर रहे लोगों को इस बात का पता चला तो तत्काल मौके पर  मौजूद लोग दौड़कर घटना स्थल पहुंचे और युवक को तत्काल मनासा के शासकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव का पीएम कर परिजनों को सौंपा है।

Related Articles

Back to top button