ग्राम पंचायत पटियाल के सरपंच प्रतिनिधि जीतमल धाकड़ ने सकलेचा निवास पहुंचकर स्वर्गीय श्रीमती सकलेचा को किए श्रद्धा सुमन अर्पित

*ग्राम पंचायत पटियाल के सरपंच प्रतिनिधि जीतमल धाकड़ ने सकलेचा निवास पहुंचकर स्वर्गीय श्रीमती सकलेचा को किए श्रद्धा सुमन अर्पित*
सिंगोली:- विगत दिनों प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा की दिवंगत धर्मपत्नी एवं प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा की पूज्य माताजी के भोपाल में निधन होने पर सोमवार को ग्राम पंचायत पटियाल के सरपंच प्रतिनिधि श्री जीतमल धाकड़ ने जावद स्थित सकलेचा निवास पर पहुंचकर स्वर्गीय श्रीमती चेतन देवी सकलेचा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुष्पांजलि देते हुए दुख की इस घड़ी में ईश्वर से सकलेचा परिवार को संबल प्रदान कर स्वर्गीय श्रीमती माताजी को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की इस अवसर पर श्री धाकड़ के साथ पटियाल क्षेत्र के बंसीलाल नरवाडिया, शंभूलाल मंडारा, लालूराम मंडारा, मोहनलाल मंडारा आदि उपस्थित थे