ग्राम पंचायत बाड़ी में तीन दिवसीय गांधी मेले का आयोजन, मेले के दुसरे दिन जिला फुटबाॅल संघ अध्यक्ष आंजना ने की शिरकत

- निम्बाहेड़ा
उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाड़ी के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी 29 अप्रैल से 1 मई तक बाड़ी मानसरोवर बांध, सदाशिव मन्दिर प्रागण में तीन दिवसीयं गांधी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान शनिवार को मेले के दुसरे दिन जिला फुटबाॅल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, पार्षद रोमी पोरवाल, जिला क्रीड़ा परिषद सदस्य मुकेश पारख एवं सचिव जिला कांग्रेस कमेटी एवं सरपंच फलवा भोपराज टांक आदि अतिथियों द्वारा मेले मे पहूँचकर वहा चल रहे कार्यक्रमों मेें भाग लिया। प्रारम्भ में मेला स्थल पर पहुंचने पर कमेटी एवं ग्रामवासियों द्वारा अतिथियो को पगडी पहनाकर एवं उपरना ओढ़ाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया।इस अवसर पर पूर्व प्रधान एंव सरंक्षक, मेला कमेटी गोपाललाल आंजना, पूर्व सरपंच एवं अध्यक्ष, मेला कमेटी कैलाशचंद्र आंजना, सरपंच गोपाललाल रेगर, उपसरपंच कैलाशचंद्र आंजना, उपाध्यक्ष मेला कमेटी जसवंत आंजना, वार्ड पंच राधेश्याम तेली, सुशीला जाट, चम्पालाल जटिया, कृष्णा जटिया, केसर रेगर, सन्तोष कुमावत, शिवनारायण जाट, भंवरलाल सुथार, खलील भाई, मुकेश खटीक, ओम जाट, कैलाश रेगर, रतनलाल गुर्जर, हिरालाल गुर्जर, अशोक जायसवाल, करण आंजना, राकेश कुमावत, समस्त गणमान्य ग्रामवासी एवं मेलार्थी उपस्थित थे।