होम

ग्राम पंचायत बिजयपुर में विकास कार्य प्रगति की ओर

ग्राम पंचायत बिजयपुर में विकास कार्य  प्रगति की ओर

सरपंच शर्मा ने किया सीसी रोड़ निर्माण कार्य का निरीक्षण

IMG 20221109 WA0051 ad1e3c15

चित्तौड़गढ़/बिजयपुर। ग्राम पंचायत बिजयपुर में चलाये जा रहे  सीसी रोड़ निर्माण कार्य का निरीक्षण करके सरपंच श्याम लाल शर्मा ने कई निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार  ग्राम पंचायत बिजयपुर में चलाए जा रहे सीसी रोड़ निर्माण कार्य का निरीक्षण सरपंच श्याम लाल शर्मा, जेटीए भीमराज, ग्राम विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश उपाध्याय, पंचायत सहायक विपिन शर्मा,  राजेंद्र कुमार सेन,  वार्ड पंच कालू सिंह चौहान, राजेंद्र पाराशर, सूर्या रेगर, मदन रेगर , मुकेश खटीक, कुशाल सिंह के साथ जाकर  सरपंच श्याम लाल शर्मा ने पंचायत द्वारा मोती दास जी की मंडी से मोती सिंह तवर तक, कल्याण सिंह के चौक से रावले मंदिर तक व कल्याण के चौक से कालू सिंह की तरफ होते हुए दर्जियों के चौक तक प्रथम पेज के रोड निर्माण का मौका मुआयना किया । जानकारी के अनुसार द्वितीय व तृतीय फेज के निर्माण को जल्द पूरा करने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए।  सरपंच श्याम लाल शर्मा ने बताया कि इसमें कुम्हारों का मोहल्ला से रेगरो की कुई तक, सत्यनारायण रेगर से बाबूलाल जी के बाड़े तक, व तृतीय  फेज में पथवारियों से शंभू सिह तंवर तक व प्यार चंद्र खटीक  से संपत सिंह तक सीसी रोड निर्माण कराया जाएगा।  इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य दिनेश धाकड़, किरण सिंह, लक्ष्मण सिंह, गोपाल मुंदड़ा, पप्पू शर्मा, तेज सिंह नरूका, किरण सिंह, मोती सिंह, कालू सिंह व ग्रामीण राजेंद्र शर्मा  उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button