नीमच

ग्राम भमेसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला…..

  1.  

राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ भमेसर मंडल का पथ संचलन स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से प्रारंभ हुआ , संचलन में सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में सम्मिलित हुए और घोष की धुन पर कदमताल करते हुए ग्राम के प्रमुख मार्गो से निकला , संचलन में भमेसर मंडल के ग्राम ब्रह्मपुरा , बसंतपुर , पालड़ा , कराड़िया , सिघड़िया पिपलिया के स्वयंसेवक सहभागी हुए ग्रामवासियों द्वारा पुष्पवर्ष कर और अपने घरों के बाहर रंगोली बनाकर संचलन का भव्य स्वागत किया गया , कार्यक्रम में कुकडेश्वर खंड के सह खंड कार्यवाह तरुण राठौर , उपखंड कार्यवाह घनश्याम रावत , मंडल कार्यवाह सचिन राठौर , गोपाल राठौर , शुभम प्रजापति , रोहन पाटीदार , रोहित पाटीदार , विपिन पाटीदार ,दशरथ कुशवाह , राहुल पाटीदार एवम कई स्वयंसेवक उपस्थित थे ।।

Related Articles

Back to top button