ग्राम मजीरिया चंद्रपुरा भदाना आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों का नेत्र परीक्षण करवाया गया

रामपुरा महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अशोक ज्ञानवाणी के द्वारा गोमाबाई आई हॉस्पिटल नीमच के डॉक्टर मुकेश मेहता से चर्चा उपरांत गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से ग्राम भदाना मझरिया चंद्रपुरा में आंगनवाड़ी केंद्र में आने वाले सभी सभी बच्चों का नेत्र परीक्षण कराया गया नेत्र परीक्षण भदाना के 35 बच्चे ग्राम चंद्रपुरा के 30 बच्चे एवं मजरिया के 35 से अधिक बच्चे का निशुल्क नेत्र परीक्षण कराया गया जिसमें से दो बच्चों को आंखों की कार्निया में प्रॉब्लम होने से नीमच गोमाबाई हॉस्पिटल में बुलाया गया है ऐसे ही अन्य 5बच्चों को भी डिटेल जांच कराने के लिए नीमच हॉस्पिटल में बुलाया गया है नेत्र परीक्षण टीम के श्री घनश्याम दास जी पांडे सुरेश चंद्र दास दीपिका मैडम एवं श्री अशोक शर्मा के द्वारा आई टेस्ट इंस्ट्रूमेंट से सभी का परीक्षा उत्तम तरीके से किया गया इससे ग्रामीणों में खुशी है कि ऐसा पहली बार यहां लगाया गया है भविष्य में भी लगाया जाए