नीमच

ग्रीन को कंपनी ने बढ़ाई मदद के लिए हाथ खिमला ग्राम वासियों के बच्चों को दी सौगात

 

 

रामपुरा तहसील मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम खिमला में क्षेत्र में कार्यरत ग्रीन को प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ग्राम वासियों के विकास एवं उनके उत्थान को लेकर लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं इसी को लेकर आजआज दिनांक 28 फरवरी 2023 को ग्राम पंचायत खेमला की प्राइमरी व माध्यमिक पाठशाला और बस्सी की प्राइमरी व उच्च माध्यमिक पाठशालाओं मे ग्रीनको एम० पी० 01 आई० आर०ई०पी० प्रा० लि० के उप परियोजना निर्देशक श्री आनंद सीएच ० के द्वारा कम्प्यूटर सेट, प्रोजेक्टर व स्क्रीन, आंगनवाड़ी के लिए बर्तन, LED लाइटें व सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों के लिए फर्नीचर आदि को परियोजना क्षेत्र विकास के अंतर्गत वितरण किया गया। जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए है। इस दौरान ग्राम पंचायत खेमला के प्रतिनिधि, स्कूल अध्यापक व बच्चे उपस्थित रहे। स्कूल के प्रतिनिधियों ने ग्रीनको कंपनी का, इस कार्य के लिए धन्यवाद किया।

इस अवसर पर ग्रीन को प्राइवेट लिमिटेड की तरफ सेGm तिलक राज शर्मा और DGM श्री सुधाकर ने जानकारी देते हुए बताया की ग्रीन को प्राइवेट लिमिटेड गांव के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है एवं गांव के समग्र विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी  खिमला गांव को एक  क्षेत्र में एक आदर्श के तौर पर स्थापित किया जाएगा जहां उच्चतम व्यवस्थाओं के बीच यहां के बच्चे अपना समग्र विकास कर अपना भविष्य तय कर पाए ग्रीन को प्राइवेट लिमिटेड का यही प्रयास है

Related Articles

Back to top button