*घोड़ी दाना पर सट्टा लगाते हुये 10 लोग गिरफ्तार, 29,500 रूपये बरामद।*

*घोड़ी दाना पर सट्टा लगाते हुये 10 लोग गिरफ्तार, 29,500 रूपये बरामद।*
चित्तौड़गढ़। गोपाल नगर के एक मकान में घोड़ी दाना पर सट्टा लगाते हुए दस लोगो को कोतवाली चित्तौड़गढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सटोरियों के कब्जे से 29 हजार 500 रुपये बरामद किये है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि शहर कोतवाल विक्रम सिंह पुनि को मुखबीर से सुचना मिली कि गोपालनगर चित्तोडगढ स्थित लिमरा कॉलोनी में फिरोज खान पुत्र मुन्ना खान मुसलमान के मकान के अन्दर बने कमरे में 10-11 व्यक्ति घोडीदाने पर रूपयो का दाव लगाकर कर हार जीत पर जुआ खेल रहे है। मुखबीर की सुचना पर थानाधिकारी अपने पुलिस जाप्ता द्वारा विधि सम्मत तरीके से फिरोज खान के मकान पर दबिश दी। मकान के एक कमरे में 10 व्यक्ति घोडीदाना पर रूपयो का दाव लगाकर कर हार जीत पर जुआ सटटा खेलते पाये गये। उक्त 10 व्यक्तियों द्वारा घोडीदाना पर रुपयों का दाव लगाकर कर हार जीत पर जुआ खेलना गैंबलिंग एक्ट का अपराध पाया जाने से सभी दस व्यक्तियो को गिरफतार कर उनके कब्जे से कुल 29,500 रुपये व घोडीदाना की गोटीयों को जप्त की गई।
*गिरफ्तार आरोपी :-*
1. अमदज खान पिता मेहमुद खान जाति पठान मुसलमान उम्र 30 साल निवासी सिपाही मोहल्ला चित्तौडगढ थाना कोतवाली चित्तौडगढ,
2. खालीद हुसैन पिता मोहम्मद शरीफ जाति लोहार मुसलमान उम्र 24 साल निवासी छीपा मोहल्ला देहली गेट चित्तौडगढ,
3. मोहम्मद शकिल पिता सलीम शाह जाति फकीर मुसलमान उम्र 25 साल निवासी बोहरों का कविस्थान के पास कच्ची बस्ती गांधीनगर चित्तौडगढ,
4. गोस मोहम्मद उर्फ भुट्टा पिता शफीम मोहम्मद जाती छीपा मुसलमान उम्र 52 साल निवासी छीपा मोहम्मद देहली गेट चित्तौडगढ थाना कोतवाली चित्तौडगढ़,
5. शाहरूख खान पिता सलीम खान जाति पठान मुसलमान उम्र 29 साल निवासी सिपाही मोहल्ला चित्तौड़गढ़
6. सलमान शेख पिता निसार शेख जाति शेख मुसलमान उम्र 29 साल निवासी मोहर मंगरी कच्ची बस्ती चित्तौडगढ
7. लीला शंकर पिता रतन लाल खटीक जाति खटीक उम्र 30 साल निवासी खटीक मोहल्ला चित्तौडगढ
8. अंकुश पिता कैलाश चन्द्र जाति खटीक उम्र 19 साल निवासी खटीक मोहम्मला चित्तौडगढ
9. राहुल पिता कैलाश चन्द्र जाति खटीक उम्र 20 साल निवासी खटीक मोहम्मला चित्तौडगढ़
10. बबलु पिता मोहन लाल कुमावत जाति कुमावत उम्र 22 साल निवासी लोहार मोहल्ला चित्तौडगढ थाना कोतवाली चित्तौडगढ़