नीमच

चल्‍दू से नयागांव तक हाईवे पर से अतिक्रमण तत्‍काल हटवायें-कलेक्टर अग्रवाल

जिला स्‍तरीय सड़क सुरक्षा समिति  की बैठक में   चल्‍दू से नयागांव तक हाईवे पर चिन्हित अतिक्रामकों को नोटिस जारी किए गए है। नोटिस अवधि के पश्‍चात भी यदि वे अतिक्रमण नहीं हटाते है, तो म.प्र.सडक विकास प्राधिकरण, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर अवगत कराये। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्‍तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

    बैठक में एसपी  सूरज कुमार वर्मा, एडीएम सुश्री नेहा मीना, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री आकांक्षा करोठिया, आरटीओ सुश्री रितु अग्रवाल एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने न.पा.नीमच को निर्देश दिए कि नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार सडकों पर से आवारा पशुओं को हटवाना सुनिश्चित करें और संबंधित पशुपालक से निर्धारित राशि का जुर्माना वसूल करें।

बैठक में बताया गया कि ग्‍वालटोली के समीप पुलिया निर्माण का काम ठेकेदार द्वारा बुधवार से पुन: प्रारंभ कर दिया गया है। मार्च तक उक्‍त पुलिया का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जावेगा। कलेक्‍टर ने मनासा, कंजार्डा मार्ग पर स्थित पुलियाओं का निर्माणाधीन कार्य भी शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। बैठक में शोरूम चौराहे पर ट्राफीक सिंगनल लगाने तथा इस चौराहे पर स्थि‍त विद्युत ट्रांसफार्मर हटवाने के निर्देश भी न.पा.सीएमओ नीमच को दिए गए।

 

    पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने हाईवे पर अकस्‍मात आ जाने वाले जंगली पशुओं के कारण दुर्घटना की संभावना को देखते हुए ऐसे चिन्हित स्‍थानों पर रेडियम संकेतक लगाने तथा स्‍पीड ब्रेकरों पर रंग करवाने के निर्देश दिए। बैठक में आरटीओ सुश्री रितु अग्रवाल ने पिछली बैठक के कार्यवाही विवरण का पालन प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किया तथा अंत में सभी का आभार व्‍यक्‍त किया।

Related Articles

Back to top button