चुनाव में नहीं मेरे क्षेत्र की जनता लड़ रही है श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक (1) श्रीमती धाकड़ का क्षेत्र में जनसंपर्क लगातार जारी मतदाताओं का मिल रहा अपार स्नेह और आशीर्वाद

*चुनाव में नहीं मेरे क्षेत्र की जनता लड़ रही है —– श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ जिला पंचायत सदस्य वार्ड प्रत्याशी क्रमांक (एक)*
*श्रीमती धाकड़ का क्षेत्र में जनसंपर्क लगातार जारी मतदाताओं का मिल रहा अपार स्नेह और जनसमर्थन*
सिंगोली:- चुनाव में नहीं क्षेत्र की आम जनता लड़ रही है और जनता ने ठान लिया है कि क्षेत्र में कौन विकास करा सकता है और कौन नहीं उक्त बातें जिला पंचायत नीमच के वार्ड क्रमांक एक के सदस्य पद हेतु भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ ने शुक्रवार को लाडपुरा, बरड़ावदा, अनेड, पलासिया, गुलसरी, महुपुरापुरण, शेहणातलाई, मेघपुराचोहान, पिपरवा, रस्तपुरा, मोकमपुरा, आनंदपुरा, थड़ोद, रस्त पूरा गलियां, सलौदा, जेतपुरा, मैं प्रभावी चुनावी जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से रूबरू होते हुए कहीं उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके जनप्रतिनिधियों की विकासवादी सोच और मतदाताओं के विश्वास के चलते आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है मैं भाजपा के साथ खड़े उन सभी मतदाताओं को नमन भी करती हूं जिन्होंने आज भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में अपना योगदान दिया है श्रीमती धाकड़ ने कहा कि भाजपा में परिवारवाद नहीं चलाया जाकर जमीन से जुड़े और विकास की सोच रखने वाले सभी लोगों को मौका दिया जाता है मेरे क्षेत्र के मतदाता क्षेत्र में विकास चाहते हैं और वे इस बार भी क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए मतदान करेंगे जनसंपर्क के दौरान उन्होंने सभी महिला और पुरुष मतदाताओं से आह्वान किया कि वे पतंग चुनाव चिन्ह के निशान पर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और आपकी बेटी को भरपूर आशीर्वाद प्रदान करें