नीमच

चुने उसे जो विकास की बात करता हो आपका हमदर्द हो हर वक्त आपके साथ खड़ा हो मोतीलाल धाकड़ भाजपा पार्षद उम्मीदवार क्रमांक (दो) श्री धाकड़ ने किया वार्ड में घर-घर संपर्क मतदाताओं की बने पहली पसंद

*चूने उसे जो विकास की बात करता हो आपका हमदर्द हो हर वक्त आपके साथ खड़ा हो —– मोतीलाल धाकड़ भाजपा पार्षद उम्मीदवार क्रमांक (दो)*

*श्री धाकड़ ने किया वार्ड में घर-घर संपर्क मतदाताओं की बने पहली पसंद*

सिंगोली:- चुने उसे जो विकास की बात करता हो आपका हमदर्द हो हर वक्त आपके साथ खड़ा हो उक्त बातें पार्षद पद के लिए भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार श्री मोतीलाल धाकड़ ने वार्ड के मतदाताओं से घर घर जाकर संपर्क के दौरान कही उन्होंने कहा कि आपके विश्वास का ही प्रतिफल है कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है उस पार्टी ने मुझ पर भरोसा कर मुझे आप लोगों की सेवा के लिए चुना है उस भरोसे और पार्टी के प्रति विश्वास को कायम रखने के लिए आप भाजपा को आशीर्वाद दे मैं आप लोगों को इतना विश्वास दिलाता हूं कि आपके द्वारा दिए गए आशीर्वाद का कर्ज में वार्ड में भरपूर विकास कार्य कर उतारूंगा श्री धाकड़ ने कहा कि आप सब वार्ड के देव तुल्य मतदाता मेरा परिवार है श्री धाकड़ ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसने वार्ड से लेकर प्रदेश तक भरपूर विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं अगर आप लोगों ने भाजपा पर और आपके बीच रहने वाले इस सेवक पर विश्वास किया और आशीर्वाद दिया तो मैं आपके मत का कर्ज वार्ड में भरपूर विकास कार्य करवा कर उतारुगा मेरा सपना है कि आप और मैं जिस वार्ड में निवास करते हैं वह वार्ड नगर का सबसे बेहतरीन और विकसित वार्डों में शुमार हो विकास की जो गति भाजपा ने शुरू की है उस गति को कायम रखने के लिए आप भाजपा के पक्ष में मतदान कर उसे विजय श्री का आशीर्वाद प्रदान करें यही निवेदन करने में आप लोगों के बीच आया हूं

Related Articles

Back to top button