होम

जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, महिला सहित छह घायल

 

मंदसौर। गांधीसागर क्षेत्र के ग्राम बड़ोदिया चौकी में जमीन विवाद में महिला सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के एक महिला सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा था। छूटकर जाने के बाद फिर दोनों पक्षों ने विवाद किया। इसके बाद पुलिस ने छह आरोपितों के खिलाफ शांतिभंग का मामला दर्ज कर तहसील कार्यालय में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।
भानपुरा थाने के एएसआई जितेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि 50 वर्षीय प्रहलाद पुत्र मोहनलाल बंजारा निवासी बड़ोदिया चौकी ने चंबल ढाबे के सामने अपने हिस्से की जमीन मांदलिया को बेची थी। इसके बावजूद वह गांव के ही 24 वर्षीय बबलू पुत्र मोहनलाल बंजारा की जमीन को अपनी बता रहा था। प्रहलाद बबलू की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश भी कर रहा था इसी बात पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। लात-घूसें व जमकर लट्ठ चले। इसमें बबलू का बचाव करने आए प्रहलाद और उसके पिता मोहन घायल हो गए। दूसरे पक्ष में प्रहलाद से बचाव के दौरान मोहन उसका पुत्र बबलू, राजू और उसकी पत्नी कैलाशीबाई घायल हो गई। पुलिस ने मामले में बबलू पुत्र मोहनलाल बंजारा निवासी बडोदिया चौकी की रिपोर्ट पर आरोपित प्रहलाद पुत्र मोहन बंजारा, विक्रम पुत्र करणसिंह बंजारा एवं मोहन पुत्र लख्खा बंजारा तथा प्रहलाद पुत्र मोहनलाल बंजारा निवासी बड़ोदिया चौकी की शिकायत पर मोहन पुत्र तेजाजी बंजारा, बबलू पुत्र मोहन बंजारा, राजू पुत्र मोहन बंजारा एवं कैलाशीबाई पत्नीव मोहन बंजारा के खिलाफ प्रकरया दर्ज कर गिरफ्तारी की और सभी को जमानत पर छोड़ा था। बाहर निकलते ही दोनों पक्ष थाने के सामने ही झगड़ने लगे। तब जाकर पुलिस ने महिला को छोड़ सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 151, 122 के तहत कार्रवाई कर भानपुरा तहसीलदार कोर्ट में पेश किया। जहां से तहसीलदार ने त्यो हारों को देखते हुए सभी आरोपितों को गरोठ उपजेल भेजा गया।.

Related Articles

Back to top button