नीमच

जमीन से जुड़ी हूं, हर वर्ग की पीड़ा समझती हूं, आपकी समस्या के लिए सदा तत्पर खड़ी हूं – पूजा पाटीदार

उगता सूरज लाएगा विकास की रोशनी, पूजा पाटीदार की क्षेत्र को जरूरत
– उच्च शिक्षित व योग्य उम्मीदवार पूजा पाटीदार दे रही जन समस्याओं के हल का भरोसा

जावद। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक- 3 से भाजपा द्वारा अधिकृत उम्मीदवार पूजा प्रद्युम्न पाटीदार (उपरेड़ा) का क्षेत्र में अपार भव्य स्वागत हो रहा है। योग्य व उच्च शिक्षित उम्मीदवार पाटीदार प्रत्येक व्यक्ति से वन टू वन चर्चा कर क्षेत्र की समस्याओं को जान कर उनके जल्द समाधान का भरोसा* दे रही है। इसी सेवाभाव उद्देश्य के चलते उनकी लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। यही कारण है कि क्षेत्र में उन्हें जनता का स्नेह मिल रहा है। शनिवार को उनका चुनावी दौरा क्षेत्र के ग्राम बावल और मोरवन में रहा।

IMG 20220618 WA0026

IMG 20220614 WA0028

जूनी बावल में जनता द्वारा उगता सूरज लाएगा रोशनी, पूजा दीदी की क्षेत्र को है जरूरत सहित कई गगनभेदी नारे लगाए। इस दौरान भाजपा के कद्दावर नेता मुकेश पाटीदार ने सभी जनता से भाजपा से अधिकृत, योग्य, उच्च शिक्षित, सशक्त, किसान हितैषी, सेवाभावी, संघर्षशील, कर्मठ व जागरूक प्रत्याशी पूजा प्रद्युम्न पाटीदार को उगते सूरज के निशान पर मतदान देकर विजयी बनाने की विनम्र अपील की है। इस अवसर पर सरवानिया-मोरवन मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, युवा मोर्चा अध्यक्ष हरीश पंवार, लोकेंद्र सिंह, महामंत्री कैलाश सोनी, जिला मंत्री दिनेश अहीर, किसान मोर्चा महामंत्री रामनारायण राठौर, जिला कोषाध्यक्ष भरत जाट, रमेश धनगर, बबलू भाट, संदीप पाल, रोहित दास बैरागी, जगदीश पाल, कपिल पाटीदार, दिनेश खटीक, नीलेश पाटीदार, पूर्व सरपंच लालूराम धाकड़, बलवंत अहीर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पुखराज जाट, प्रेम बाई, रितु पाटीदार, शिवानी पाल, अनीता पाटीदार, पिंकी पाटीदार, वर्षा पाटीदार, आराधना शर्मा, मनोरमा पाल, कविता शर्मा सहित अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
विरोधियों में छाई निराशा– श्रीमती पाटीदार की क्षेत्र में लोकप्रियता बढ़ती देख विरोधियों के सुर ढीले हो चुके है। साथ ही उनमें निराशा भी छाई हुई है। ऐसे में सभी लोगों के मुंह पर केवल भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी पूजा पाटीदार की जीत के चर्चे चल रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button