धर्म/कर्म

*जरूरतमंद बच्चों व परिवार को मिठाई बाँटकर मनाया दीपोत्सव* *दिवाली खुशियों का त्योहार है और खुशियां बांटने से बढ़ती है- गफ़्फ़ार पठान*

*जरूरतमंद बच्चों व परिवार को मिठाई बाँटकर मनाया दीपोत्सव*

*दिवाली खुशियों का त्योहार है और खुशियां बांटने से बढ़ती है- गफ़्फ़ार पठान*

IMG 20221025 WA0024 7d2bcd5d

चित्तौड़गढ़। स्थानीय सुख सेवा संस्थान नशा मुक्ति केंद्र द्वारा जरूरतमंद बच्चों व परिवार को मिठाई बांटकर दीपोत्सव मनाया गया। सुख सेवा संस्थान नशा मुक्ति केंद्र के अध्यक्ष गफ्फार पठान ने बताया कि उपनगरीय  क्षेत्र लाल जी का खेड़ा गांव में रंगास्वामी बस्ती में छोटे बच्चों व जरूरतमंद परिवारों को मिठाई के पैकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत ओछ्ड़ी के सरपंच मुकेश गुर्जर भी उपस्थित रहे।  सरपंच गुर्जर ने सुखसेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंदो को मिठाई वितरण के इस आयोजन की  सराहना की। दूसरी ओर सुखसेवा संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा श्री आसरा विकास संस्थान पर भी बालिकाओं को मिठाई वितरण किया गया।  मिठाई पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी खिल उठी। श्री आसरा संस्थान के अध्यक्ष भोजराज सिंह व काउंसलर भूपेंद्र सिंह ने  सुखसेवा संस्थान का आभार व्यक्त किया।
सुख सेवा संस्थान अध्यक्ष गफ़्फ़ार पठान ने कहा कि दिवाली खुशियों का त्योहार है और खुशियां बांटने से बढ़ती है। ऐसे में हम सबको मिलजुल कर दिवाली का त्योहार मनाना है। संस्थान द्वारा समय-समय पर जनहित के कार्य किए जाते हैं और उन्होंने नगर के समस्त प्रबुद्धजनों से अपील की वे भी  जरूरतमन्दों की सेवा में महत्वपूर्ण सहभागिता निभाये। संस्थान द्वारा पर कुल 200 परिवारों को मिठाई वितरण किया गया। 
इस अवसर पर संस्थान उपाध्यक्ष शोएब पठान, मीडिया प्रभारी अमित चेचानी, जितेंद्र तोमर, कमलेश सुहालका, दीपक पूरी, कृष्ण पाल उपस्थित रहे।।

Related Articles

Back to top button