नीमचवीडियो

जल्द ही खुल जाएगी पोस्ता मंडी, मंडी सचिव ने की पोस्ता व्यापारियों के साथ बैठक

नीमच। विगत 2 माह से बंद पड़ी पोस्ता मंडी चालू करवाने के प्रयास मंडी सचिव द्वारा तेज कर दिए गए हैं। किसानों के द्वारा लगातार पोस्ता मंडी जल्द चालू करवाने की मांग को लेकर मंडी सचिव ने मंगलवार को मंडी के पोस्ता व्यापारियों की एक बैठक मंडी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में पोस्ता व्यापारियों द्वारा बताया गया कि पूर्व में हुई दो पोस्ता व्यापारियों पर एनडीपीएस की कार्रवाई जैसी कार्यवाही से सभी व्यापारियों में भय का वातावरण है। उनकी कुछ मांगे हैं जिसमे सॉरटैक्स से संबंधित समस्या को शासन स्तर पर सुलझा कर व्यापारियों को स्वतंत्र व्यापार करने का माहौल उपलब्ध करवाए। व्यापारियों द्वारा यह भी बताया गया कि वे भी किसानों की समस्याओं को समझते है और जल्द ही पोस्ता मंडी चालू करना चाहते है।
वही मंडी सचिव सतीश पटेल ने बताया कि पोस्ता मंडी व्यापारियों की कुछ मांगे हैं जिनको लेकर व्यापारियों ने दो माह से पोस्ता खरीदी बंद कर रखी है, उसी को लेकर व्यापारियों से मंडी में खरीदी पुनः चालू करवाने का आग्रह किया गया। उन्होंने बताया कि दीवाली बाद सम्भवतः पोस्ता मंडी पुनः चालू की जा सकेगी।

Related Articles

Back to top button