जवासा में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग की भी सूचना

नीमच। नीमच सिटी थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम जवासा में गुरुवार शाम को दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर जमकर विवाद हुआ है। यहां पहले कहासुनी और फिर मारपीट जैसे हालात उत्पन्न हुए है। वहीं किसी व्यक्ति द्वारा मौके पर फायरिंग करने की सूचना भी थी।
विवाद की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंचे है। मिली जानकारी के अनुसार सामने आया है कि विवाद की वजह जवासा चैराहे पर मौजूद स्कूल के सामने स्थित जमीन है। इसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में काफी समय से आपसी रंजीश है। जिसके कारण पूर्व में भी दोनों पक्ष आमने सामने हुए थे। और आज भी उपरोक्त जमीन को लेकर ही दोनों पक्षों के बीच विवाद और मारपीट की स्थिति बनी है वही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर फायरिंग के आरोप भी लगाए हैं मामले में सिटी थाना प्रभारी करणी सिंह शक्तावत ने बताया कि दो पक्षों के बीच में भूखंड को लेकर विवाद हुआ है। जिसमें मारपीट की बात सामने आई है, लेकिन फायर करने जैसी कोई तथ्य वहां नहीं मिले है मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है