नीमच

जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा के प्राचार्य आरबी चौरसिया की सेवाएं यादगार रहेगी

 

 रामपुरा,

मुकेश राठौर

उपायुक्त नवोदय विद्यालय समिति भोपाल ने प्राचार्य श्री आर व्ही चौरसिया रामपुरा नीमच के सम्पूर्ण सेवा काल की सराहना की जिन्होंने 28 वर्षों तक नवोदय विद्यालय में एक कर्मठ देशभक्त सिपाही फौजी के तरह अपनी सेवा दी है। देश भर  के नवोदय विद्यालय के 129 प्राचार्य और सहायक आयुक्त के संयुक्त आम वैठक में श्री चौरसिया द्वारा किये गये कार्य इमानदारी और बढ़े यशस्विता कीर्ति की सराहना की । 28 अक्टूवर 2022 को आयोजित वर्चुअल सम्मान समारोह मे सहायक आयुक्त श्रीमति गीतिका शर्मा के संरक्षण मे रामपुरा नवोदय के प्राचार्य कक्ष में श्री चौरसिया को श्रीफल और शॉल भेंट किये गये । ज्ञात हो कि श्री चौरसिया मूलभूत रूप से गणित के शिक्षक रहे है और नवोदय विद्यालय दमोह, दन्तेवाड़ा, गुवहाटी, भागलपुर, मन्दसौर और नीमच में इनके कुशल मार्गदर्शन मे छात्र छात्राओं ने 100  में 100 अंक प्राप्त किये हैं और राष्ट एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किये है।इन सभी विद्यालयों में अनुशासन और सुशासन का मिशाल कायम हुआ है और यहाँ के छात्र छात्राओं ने राष्ट्र और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर विश्व रेकार्ड भी बनाये हैं। श्रेष्ठ समाज सेवा एवं शैक्षणिक कार्य के लिये श्री चौरसिया को राष्ट्रीय गौरव एवार्ड , मिलिनियम गोल्ड मेडल, विकास रत्न, वेस्ट सिटिजन ऑफ इंडिया एवं गुरु श्रेष्ठ सम्मान से पहले ही सम्मानित किये जा चुके हैं। इन्होंने अपने जीवन के 28 वर्ष की यादगार सेवा नवोदय विद्यालय समिति मे रहकर छात्र छात्राओं के सर्वांगिन विकास के लिए दिये हैं । सम्मान समारोह में भौतिक रूप से रामपुरा नवोदय के श्री व्ही के शुक्ला, श्रीमति संध्या सिंह, श्री एल सी सेठिया, श्री पी सी मीणा, श्री एम प्रसाद, श्री अखिलेश सिंह, श्रीमति कमल प्रीत , श्री कपिल सेन, श्री जे एल परमार , श्रीमति अनामिका व्यास एवं श्री जीवन कुमार और तेज सिंह उपस्थित थे । ज्ञात हो कि नवोदय प्राचार्य श्री आर व्ही चौरसिया इसी महीने नवोदय विद्यालय समिति से रिटार्यडमेन्ट लेकर गुड वाय नवोदय कहेंगें ।

Related Articles

Back to top button