होम

जागरूकता रैली में गूंजे क्लीन केंपस ग्रीन केंपस और पानी बचाओ बिजली बचाओ के नारे , मेवाड़ विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जागरूकता रैली में  गूंजे क्लीन केंपस ग्रीन केंपस और पानी बचाओ बिजली बचाओ के नारे

मेवाड़ विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। दिनांक 25.04.2023 को मेवाड़ विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति डॉ अशोक कुमार गदिया के सानिध्य में, कुलपति डॉ आलोक मिश्रा  के नेतृत्व में एवं डीन अकैडमी डी. के. शर्मा जी के सहयोग से मेवाड़ विश्वविद्यालय गंगरार के शिक्षा संकाय के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर जल बचाओ, बिजली बचाओ एवं क्लीन केंपस ग्रीन केंपस आदि नारों से विश्वविद्यालय प्रांगण को गुंजायमान किया,  जिसमें शिक्षा विभाग की प्राचार्य डॉ पूजा गुप्ता, डॉ अरुणा दुबे एवं डॉक्टर महेश चंद्र दुबे जी ने छात्रों को प्रोत्साहन दिया।   इस जागरूकता रैली में संदेश दिया गया कि पानी, बिजली को कम से कम प्रयोग करें। एन. सी. सी. टीम (ताबिश अली खान) टीम लीडर, डी.एल.एड., लॉ डिपार्टमेंट, एवं बी.पी.एड के छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे। विशाल रैली के पश्चात छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों द्वारा पौधारोपण किया गया।

IMG 20230425 WA0011 cb3862aa

Related Articles

Back to top button