नीमच

जानीबाई शंभूलाल धाकड़ के समर्थन में भाजपा नेताओं ने किया आदिवासी अंचल के गांवो का दौरा घर-घर जनसंपर्क कर मांगा श्रीमती धाकड़ के लिए पतंग चुनाव चिन्ह पर मत देकर अपार समर्थन

*जानीबाई शंभूलाल धाकड़ के समर्थन में भाजपा नेताओं ने किया आदिवासी अंचल के गांवो का दौरा*

* घर घर जनसंपर्क कर मांगा श्रीमती धाकड़ के लिए पतंग चुनाव चिन्ह पर मत देकर अपार समर्थन*

सिंगोली:- जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ के समर्थन में भाजपा नेताओं अमर सिंह हाडा जिला परिषद सदस्य चित्तौड़गढ़, जावदा निमडी मंडल अध्यक्ष प्रहलाद धाकड़, बगदीराम भील सरपंच बस्सी, मालखेड़ा मंडल महामंत्री फोरूलाल, प्रधान रघुनाथ भील मंडेसरा, एसटी युवा मोर्चा अध्यक्ष बंसीलाल भील मंडेसरा, ने सोमवार को आदिवासी अंचल के ग्राम रामपुरिया, परिछा, रूपपुरिया, कोज्या, अंबा, नयागांव, कानोड़, देवपुरिया, प्रेमपुरा, डूंगरपुर, मैं जनसंपर्क कर श्रीमती जानीबाई धाकड़ के समर्थन मैं पतंग चुनाव चिन्ह पर मतदान कर विजयी बनाने की अपील की सभी भाजपा नेताओं ने मतदाताओं से कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए वे कर्मठ हंसमुख मिलनसार श्रीमती जानीबाई धाकड़ को पतंग चुनाव चिन्ह पर मतदान रूपी अपना आशीर्वाद देकर क्षेत्र विकास में सहयोग करें उन्होंने कहा कि श्रीमती धाकड़ के निर्वाचित होने से क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुलेंगे क्योंकि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि से लेकर प्रदेश और केंद्र तक भाजपा की सरकार है आप लोगों को बिना किसी प्रलोभन और झूठे वादों में नहीं आते हुए भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार को विजय बनाना है भाजपा ही आज देश की ऐसी एक मात्र पार्टी है जिसने आदिवासियों के उत्थान के लिए कई कार्य किए हैं और हमेशा आदिवासियों की हितेषी रही है जो लगातार उनके जीवन में सुधार लाने के लिए योजनाएं बना रही हैं और उन योजनाओं के माध्यम से हमारे आदिवासियों के जीवन स्तर में सुधार देखने को मिल रहा है और उन्हीं योजनाओं के माध्यम से हमारे बच्चे और बहने आगे बढ़कर समाज का नाम रोशन कर रहे हैं भाजपा नेताओं पदाधिकारियों ने कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है इसी चुनाव से आने वाले समय में क्षेत्र का भविष्य तय होने वाला है इसलिए आप लोगों से अनुरोध है कि अपने मताधिकार का उपयोग वह क्षेत्र की भलाई के लिए करें क्षेत्र के विकास के लिए करें और मतदान के दिन जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार हमारी बहन श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ को पतंग के निशान पर अपना अमूल्य मत देकर भारी मतों से विजय बनाये आपका दिया गया एक एक मत क्षेत्र विकास मैं नए द्वार खोलेगा इस बात का हम आप लोगों को विश्वास दिलाने आए हैं

Related Articles

Back to top button