जावद में 20 मई से होगा क्रिकेट टूनामेंट, विजेता व उपविजेता टीम को मिलेगी नगद राशि, इन इन क्षेत्रो की टीमे लेगी भाग,

जावद । वैश्विक कोरोना काल के बाद नगर में सभी प्रकार के आयोजन होने का क्रम जारी है। खेलकुद खेलने से शरीर स्वस्थ्य और तंदुरूस्त रहता है। सुरेश मोटू एरन, लोकेश चौहान ने बताया है कि दीनदयाल स्पोर्टस क्लब के तत्वाधान में तहसील स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 20 मई 2022 स्कूल ग्राउंड बस स्टैंड पर रखा गया। इस टूनामेंट में तहसील स्तरिय टीमे व खिलाडी ही भाग लेंगे। मीडिया प्रभारी नारायण सोमानी ने आगे बताया है कि विजेता टीम को 10 हजार, उपविजेता टीम को 4 हजार 100 रूपये नगद दिए जाएंगे। 18 मई तक 1 हजार रूपये जमा कराकर इंट्री जमा करा सकते है, उसके बाद नही ली जाएगी। स्कूल ग्राउंड में होने वाले मेंचो की तैयारी जौर शौर से चल रही है, सभी खेल प्रेमी आकर क्रिकेट का आनंद लेवे।
●इंट्री जमा कराने का स्थान–
●लोकेश चौहान, सौरभ ग्वाला, अमित कसेरा, पार्थ मुछाल, राहुल चौहान, कमलेश धाकड को जमा कराए।