जिं़क में आपात स्थिति पर मुस्तैदी से पाया काबू, प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके पर हिन्दुस्तान जिंक के चंदेरिया प्लान्ट में आपदा प्रबंधन का पूर्वाभ्यास

जिं़क में आपात स्थिति पर मुस्तैदी से पाया काबू, प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके पर
हिन्दुस्तान जिंक के चंदेरिया प्लान्ट में आपदा प्रबंधन का पूर्वाभ्यास
चित्तौडगढ़ 22 अक्टूबर। हिन्दुस्तान जिं़क के चंदेरिया संयंत्र में हाइड्रो रोस्टर 2 जीसीपी क्वीन्च टाॅवर इनलेट के पास डक्ट से सल्फरडाइ आॅक्साइड गैस लिकेज होने की सूचना और उसमंे एक कर्मचारी के बेहोश होने की जानकारी दी गयी। सूचना मिलते ही जिंक प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने तुरन्त हरकत में आकर बचाव एवं स्थिति पर काबू पाने की उपयुक्त तथा त्वरित कार्यवाही शुरू की। भारत सरकार के नेशनल डिजास्टर मेनेजमेंट आॅथोरिटी के तहत् हिन्दुस्तान जिंक की इकाई चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर मंे हाइड्रो 2 में आॅफसाईट इमरजेंसी रेस्पोन्स ड्रील किया गया। प्रातः 11 बजे सबसे पहले गैस लिकेज़ की सूचना पर जिंक प्रशासन की फायर ब्रिगेड एवं एम्बूलेंस के साथ रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच तुरन्त बचाव एवं नियंत्रण की कार्रवाई शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर के लोकेशन हेड दीपक सोपोरी ने रेस्क्यू एवं कंट्रोल रूम पहुंच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं जिला प्रशासन को सूचित किया। उन्होंने अपनी टीम के अन्य सदस्य बीके कोठारी, दीपक विलसन, अनूप कुमार, पदम लोचन सहित सिक्योरिटी टीम, सेफ्टी हेड आदित्य सिंह एवं टीम, पंकज जैन, दीपक जैन, एसएस कम्पनी के सेफ्टी हेड सीताराम ने मौके पर पहंुच कर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये। इसी बीच प्लांट को तुरंत बंद कर माॅकड्रील के तहत् वहां मौजूद कर्मचारी को सुरक्षित बाहर निकाला एवं लीकेज़ पर काबू पाने के लिए कारखानें में उपलब्ध संसाधनों स्प्रींकलर सिस्टम, फायर ब्रीगेड, फायर हाईड्रेन्ट मोनिटर से पानी का क्लाउड बनाकर सल्फर डाइ आॅक्साइड को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। बाहरी सहायता मिलने से पूर्व ही जिंक प्रशासन द्वारा स्थिति पर काबू पा लिया गया। इस बीच सबसे पहले पुलिस उपधीक्षक गंगरार भवानी सिंह राठौड, उपखंड अधिकारी गंगरार रामसुख गुर्जर, तहसीलदार गंगरार गीरीराज मीणा गंगरार, रिको पुलिस चैकी से एसआई दादू सिंह एवं टीम, पुलिस थाना अधिकारी चंदेरिया कैलाश खटीक, सीआई गंगरार शिवलाल मीणा,नगर परिषद से अग्नि शमन वाहन एवं एम्बुलेंस, बिरला सिमेंट से अग्निशमन वाहन, क्यूआरटी पुलिस चित्तौडगढ़, पुलिस जाप्ता, श्री सावलिया जी चिकित्सालय से एंबुलेंस, रेल्वे पुलिस जीआरपी मौके पर पहुंचे। उपअधीक्षक राठौड एवं एसडीएम गंगरार रामसुख गुर्जर ने स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। हिन्दुस्तान जिं़क के सेफ्टी हेड आदित्य सिंह ने अधिकारियों को सारे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दी एवं माॅकड्रील को संचालित किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने माॅक ड्रील को सराहनीय एंव सफल बताते हुए किसी भी आपदा की स्थिति में उद्योग तत्परता से प्रबंधन एंव बचाव राहत के कार्य करने हेतु निर्देशित किया। माॅक ड्रील के दौरान आईओसीएल के टर्मीनल सेफ्टी आॅफीसर दीप्ति मूंदड़ा, चंदेरिया स्मेल्टर की सेफ्टी टीम से दीपक पटेल, जीवीतेश उपाध्याय, छायांक देशमुख, अर्जुन डीएम ने मुस्तैदी से आपातकालीन स्थ्तिि को नियंत्रित करने में सहयोग किया।