नीमच

जिओ कंपनी के कर्मचारियों ने केबल डालने के नाम पर घरों व स्कूल के कई नल कनेक्शन तोड़े गली का सीसी रोड हुआ खराब नपा.की बिना परमिशन के चला दी एलएनटी पोकलेन मशीन

तहसील मुख्यालय रामपुरा नगर में
श्री जिओ डिजिटल फाइबर प्राइवेट लिमिटेड डीबी सिटी मॉल अरेरा हिल्स भोपाल मध्य प्रदेश
के द्वारा नगर परिषद सेऑप्टिकल फाइबर केबल डालने की परमिशन मांगी थी जिसमें भानपुरा दरवाजा क्षेत्र से मुल्तानी मोहल्ले तक ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने के लिए नगर परिषद द्वारा अनुमति जारी की गई थ जिसके अनुसार पीच खोदे जाने पर समस्त टूट-फूट पाइपलाइन नल कनेक्शन की जिम्मेदारी कंपनी की थी जिसे तत्काल मरम्मत करवाना था साथ ही खुदाई में मशीन का उपयोग नहीं करने की शर्त भी थी किंतु जिओ कर्मचारियों ने आवासीय इलाके में खुदाई के लिए सीसी रोड की पाइप लाइन के लिए उपयोग में लाई गई एलएनटी पोकलेन मशीन से खुदाई किए जाने के कारण कई घरों और स्कूलों के नल कनेक्शन नालिया और सीसी रोड तोड़ दिए गए और उनको अभी तक रिपेयरिंग नहीं कराया गया है बताया जाता है कि भारी लेनदेन तथा भ्रष्टाचार के चलते अनुमति के विरुद्ध कार्य किया गया है नागरिकों ने जिला कलक्टर से प्रकरण में तत्काल निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी की गई है विदित हो कि रोड नगर के प्रमुख मुक्ति धाम शमशान का एकमात्र रास्ता है जिस पर शव यात्रा ले जाने का यही प्रमुख मार्ग है उक्त रोड पर भराव के कारण नालियों क्षतिग्रस्त हो गई है एवं नालियों का गंदा पानी रोड पर आ रहा है एवं शव यात्रा के निकलने के दौरान कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है
नगर के नागरिको ने इस रोड को तुरंत रिपेयर कराने की मांग की है ताकि होने वाली असुविधा से समय रहते बचा जा सके

यह परमिशन निकाय के क्षेत्र अंतर्गत गांधी सागर रोड स्थित गायत्री माता मंदिर से भानपुरा दरवाजा होते हुए मुल्तानी मोहल्ला स्थित टावर तक ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने की अनुमति मांगी गई शासन के द्वारा जारी पत्र अनुसार पीठ खोदे जाने हेतु न्यूनतम चौड़ाई 1 मीटर एवं गहराई एक 1 पॉइंट 20 मीटर निश्चित की गई है मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग के पत्र क्रमांक 5649 /16/19 भोपाल दिनांक 5- 10-16 में दर्शाई गई शर्तों के पालन में नगर निकाय रामपुरा द्वारा अनुमति जारी की गई साथ ही मौके पर समस्त टूट-फूट पाइपलाइन नल कनेक्शन की जिम्मेदारी कंपनी की होगी जिसे तत्काल मरम्मत करवाना होगा ऐसी अनुमति नगर निकाय द्वारा दी गई लेकिन श्री जिओ डिजिटल फाइबर प्राइवेट लिमिटेड डीबीसीटी द्वारा द्वारा आवासीय इलाके में सीसी रोड की पाइप लाइन के लिए उपयोग में लाई गई एलएनटी पोकलेन मशीन के कारण कई घरों नालिया नल कनेक्शन गली होने के कारण पूर्ण सीसी रोड जिओ कंपनी के द्वारा तोड़ दिए गए कर्मचारी से बात की गई तो उसने बताया कि हमने एलएनटी के परमिशन ले रखी है जब उससे परमिशन की कॉपी दिखाने के लिए कहा तो बता नहीं पाए जब प्रशासक महोदय मनासा से बात की तो उन्होंने बीती रात मशीन चलने की बात बताकर काम बंद करवाने की बात कही और अधिक जानकारी के लिए सीएमओ से बात करने के लिए कहा गया जब नगर पालिका सीएमओ से बात करनी चाही तो उन्होंने उपयंत्री से बात करने की बात कही जब उपयंत्री से बात करी तो उन्होंने कहा कि मैं मौके पर जाकर देखूंगी व बाद में कंपनी से बात की जाएगी अभी हमने काम रुकवा दिया है

Related Articles

Back to top button