जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश जैन राका ने किया सिंगोली तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मिलकर सुनी समस्याएं

*जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश जैन राका ने किया सिंगोली तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा*
*कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मिलकर सुनी समस्याएं*
सिंगोली:- जिला कांग्रेस नीमच के जिला उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेता प्रकाश जैन राका ने शनिवार को सिंगोली तहसील क्षेत्र के मुवादा, बोरदिया, मानपुरा, बोराकुड़ी, डाबड़ा कला, डाबड़ाखुर्द, सुजानपुरा, अनंतपुरा, कदवासा, अनेड, पलासिया, गुलशरी, झांतला, का दौरा किया दौरे के दौरान श्री राका ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात की व उनकी कुशलशेम पूछी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता ने श्री राका को खुलकर अपनी समस्याएं बताई जिस पर राका ने व्याप्त समस्याओं को जल्द हल कराने का आश्वासन दिया और कहा कि प्रदेश में पिछले सत्रह वर्षों से भाजपा की सरकार काबीज है और उसके नेता कार्यकर्ता विकास की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन धरातल पर कहीं भी विकास नजर नहीं आ रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं स्वच्छता अभियान की हर गांव में धज्जियां उड़ रही हैं बहुत से ग्रामों में ग्रामीणों को अपने गांव तक पहुंचने के लिए सड़के भी नसीब नहीं हुई जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को आवास देने की बात करने वाली सरकारो मैं गरीब किस तरह रह रहा है यह उनको दिखाई नहीं दे रहा है किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है तो कहीं गरीबों को मिलने वाले राशन पर भाजपाई डाका डाल रहे हैं पिछले मंगलवार बुधवार को क्षेत्र में हुई बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसान बर्बाद और तबाह हो गया है लेकिन सरकार की ओर से ना तो किसानों के गावो पर अब तक मरहम लगाया गया और ना ही किसी तरह का उन्हें आश्वासन दिया गया यहां तक की सरकार का कोई भी प्रतिनिधि आज तक बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों को देखने नहीं आया है श्री राका ने कहा कि डेढ़ वर्ष की कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया सस्ती बिजली आम लोगों को उपलब्ध करवाई विवाह राशि को दोगुना किया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो श्री राका ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता से आह्वान किया कि वे फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं और भाजपा के कुशासन को उखाड़ फेंके ग्राम झातला में पूर्व जनपद अध्यक्ष रामेश्वर ठरना के पिताजी के निधन पर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधवाने भी पहुंचे ढांढस बधवाया