जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक एक से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ बनी क्षेत्र की लोकप्रिय प्रत्याशी हर गरीब मजदूर किसान की अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी जानीबाई शंभूलाल धाकड़ वार्ड प्रत्याशी क्रमांक (एक)

जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक एक से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ बनी क्षेत्र की लोकप्रिय प्रत्याशी
हर गरीब मजदूर किसान की अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी ——जानीबाई शंभूलाल धाकड़ वार्ड प्रत्याशी क्रमांक (एक)
सिंगोली:- जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक एक से भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ क्षेत्र की लोकप्रिय प्रत्याशी बन चुकी है गांव गांव में उनका गर्मजोशी से स्वागत हो रहा है और स्नेह के रूप में जनता का उनको भरपूर समर्थन मिल रहा है सोमवार को श्रीमती धाकड़ ने वार्ड क्षेत्र के जेतलिया,बाणदा,जुपडिया,डाबी,मेघपुरा गोड, जसवंतपुरा,कछाला कंवर जी का खेड़ा, आदि गांव का दौरा किया इस दौरान गांव गांव में ग्रामीण मतदाताओं ने श्रीमती धाकड़ का जोरदार स्वागत कर विजय श्री का आशीर्वाद दिया जनसंपर्क के दौरान श्रीमती धाकड़ ने ग्रामीण चौपालों पर जनता को आश्वासन दिया कि वे चुनाव जीती तो हर गरीब मजदूर किसान की अपेक्षा पर खरा उतरेगी गांवो में विकास के साथ जन समस्या के निराकरण के लिए पहल करेगी और जनता से वादा भी किया कि आने वाले समय में ग्रामीण अंचल में गरीब परिवारों का ऐसा कोई मकान कच्चा और जर्जर नहीं रहेगा जिसके पक्की छत ना हो सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना मैं शामिल कर पक्के आवास दिए जाएंगे ताकि गरीब का सपना साकार हो श्रीमती धाकड़ ने कहा कि हमेशा से ही उनका लक्ष्य राजनीति करना नहीं बल्कि जनता की सेवा करना रहा है जिसके लिए वे हमेशा तत्पर रहती है और कहा कि वे नेता नहीं सेवक बनकर जनता की सेवा करती आई है और आगे भी करती रहेगी अगर आप लोगों ने जिला पंचायत सदस्य बनने का आशीर्वाद देकर अवसर प्रदान किया तो वे क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी उन्होंने मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपना अमूल्य मत पतंग चुनाव चिन्ह पर देकर उन्हें विजय श्री का आशीर्वाद प्रदान करें जनसंपर्क के दौरान भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री राधेश्याम आडवाणी झांतला ने भी मतदाताओं से अपील की कि क्षेत्र के चौहुमुखी विकास और तरक्की के लिए वह अपना अमूल्य मत पतंग चुनाव चिन्ह पर जानीबाई शंभूलाल धाकड़ को देकर विजयश्री का आशीर्वाद दे जनसंपर्क के दौरान मांगीलाल धाकड़ शेहणातलाई, पन्ना लाल धाकड़ मेघपुरा, हजारीलाल धाकड़ मेघपुरा, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे